What does a compositing artist does in VFX ?
Compositing Artist का काम क्या है ?
What does a compositing artist does in VFX ?

आज हम जनेगे Compositing Artists के बारे में. जब सारे artists अपना काम पूरा कर देते है, मतलब roto artist image को roto करके देगा, CGI artist कुछ CGI models बना के देगा, और बाकि भी सब artist जब अपना काम पूरा करके देगे, तब ये सारा काम compositing artist के पास जाएगा, और compositing artist का काम होता है सब artists के कामो को मिलाकर एक final output देना जो realistic लगे.
VFX में एक कंपोज़िटिंग कलाकार क्या करता है?

Compositing Artist का काम क्या है ? इस के बारेमे जाना हे तो पूरा post पठिये, Compositing artist का काम बहुत जिम्मेदारी का काम होता है इसी लिए कोई भी artist direct compositing artist नहीं बन सकता, हालाकी छोटे studios में आप जल्दी compositing artist बन सकते हो, लेकिन बड़े studios में आपको इस post तक आने के लिए बहुत मेहनत और समय लगता है.
अब बात करते है एक compositing artist बन्ने के लिए आपको कोन – कोनसी skills develop करनी पडेगी- compositing artist बन्ने के लिए आपको 2D और 3D के साथ साथ camera का knowledge होना भी जरुरी है, और आपको colors और lighting की भी अच्छी समज होनी चाहिए, इसके अलावा आप के पास artistic skills और artistic decision मेकिंग के क्षमता भी होनी चाहिए

अब आप समज ही गए होगे एक compositing artist पर कितनी जिम्मेदारीयां होती है, और इसी लिए कोई भी किसी बड़े studio में बिना किसी experience के compositing artist नहीं बन सकता.
इस लिए पहले आपको roto artist, फिर clean plate artist, फिर junior paint artist, उसके बाद senior paint artist का experience लेने के बाद किसी बड़े studio में एक compositing artist की post मिलते है. मतलब compositing artist बन्ने के लिए आपको कम से कम 6 साल लग सकते है.

compositing artist बन्ने के लिए आपको Nuke, fusion, photoshop का knowledge होना बहुत जरुरी है. और After effects का भी knowledge होना एक plus point साबीत होगा.