इसके बाद उसका काम होता है unwanted objects को remove करना, unwanted objects मतलब वो objects जो unnecessary है या गलती से video footage में आ गए है, जैसे अगर कोई crew member footage में आ गया है या कोई camera या lights scene में दीख रही है या अगर कोई stunt का scene है तो wire removing का काम भी prep artist का ही होता है.