अब बात करते है modeling और sculpting में क्या difference है- traditional modeling में हम basic shapes (जैसे cube, sphere, cyllinder, आदि) का इस्तमाल करके उनको edit और add करते है लेकिन Digital sculpting में हमको digital level पर clay दिया होता है जिसे हम add करके और pressure देके full detailing के साथ Digital sculpture बना सकते है.
अब जानते है कब modeling और कब sculpting use होता है- जब हमको hard surface या man-made objects (जैसे chair, table, TV) या कोई basic human figure बनाना होता है तब हम modeling का इस्तमाल करते है, लेकिन जब भी हमको full details के साथ कोई काम करना होता है तब हम sculpting का इस्तमाल करते है.