Top VFX Studios in India | VFX Studios Work and environment
चलिए देखते हे vfx studios in india
Indian VFX studio works & studio environment
हे दोस्तों! आप में से बहुत सारे लोग vfx artist बन्ना चाहते होगे, लेकिन एक सवाल आप के मन में जरूर आता होगा की, vfx artists के लिए best studios कोनसे है जाहा job करने में मज़ा आए?
पहले एक जरुरी बात बता दू, अगर आपको vfx का creative work करने में मज़ा आता है तो आप किसी छोटे studio में भी मज़े से काम कर सकते है. क्युकी आपको उस काम में मज़ा आता है, लेकिन India में कुछ ऐसे भी studios है जाहा salary अच्छी है, सिखने को बहुत मिलता है और एनवायरनमेंट भी अच्छा है, और भी बहुत सारे फायदे है जिनकी वजह से बहुत सारे artist इन studios में काम करने के सपने देखते है. आज हम ऐसे ही कुछ studios के बारे में बात करेगे.
इस list में सबसे पहले no. पर आता है Red Chillies VFX Studio, ये Shah Rukh Khan का वही studio है जो vfx की मदद से Shah Rukh Khan को screen पे छोटा बना देती है और हमारे दिलो में बड़ा, ये studio 2006 में establish हुवा था और अब तो ये one of the top studios में माना जाता है, इस studio में vfx artists के लिए एक रूम भी है जाहा वो ps4, table tennis और भी अन्य खेल खेलके काम के साथ मज़े कर सकते है.
इस के बाद आता है BOT VFX Studio, इस studio के branches US और Chennai में है, इस studio में आपकी learning पर बहुत ध्यान दिया जाता है, और जब आप अच्छे से सिख जाते हो तो आप इनके foreign branches में भी काम कर सकते हो.
फिर हमारी list में है After VFX Studio, इस studio की branches मुंबई और London में है, इस studio में आपको काम करने के लिए एक अच्छा environment मिलेगा और हो सकता है आपको इनके London branch में काम करने का मौका मीले.
इनके अलावा और भी बहुत सारे studios है जाहा आपको learning, earning और अच्छा environment मिलेगा जेसे – Fluid Mask Studio, Pixel Digital Studio, Makuta VFX Studio.
उम्मीद करता हु आपको ऐसे ही किसी अच्छे studio में अच्छे post पे job मिल जाए.