News UpdatesVisual Effects

Interesting Facts about Spider-man No Way Home

Interesting Facts about Spider man No Way Home

हेलो दोस्तों , 

Animfx में आपका स्वागत है | 

आज हम बात करेंगे Spider man No Way Home से जुडी कुछ Interesting जानकारी के बारे में | 

Spider man No Way Home एक Marvel की Fourth Phase की movie है | ये Film 17th December 2021 को Worldwide 2D, 3D और IMAX में release होगी | 

इस movie का trailer देखने पर हमे काफी कुछ जानकारी मिलती है | इस movie के trailer को लोगो ने बहुत पसंद किया है और लोग इस movie को देखने के लिए काफी उत्सुक है | 

इस movie के बारे में Marvel ने पिछले movie Spider Man: Far From Home के post credit Scene में ही दे दी थी| 

इस Movie के trailer में दिखाया गया है की पूरी दुनिया को पता चल जाता है की Peter Parker ही Spider Man है और वो Doctor Strange के पास जाता है की आप समय को पीछे लेकर लोगो के दिमाग में से memory erase करदे की Peter Parker ही spider है | Doctor Strange द्वारा समय को पीछे लेने की वजह से Multiverse अस्तित्व में आ जाते है और Spider के सभी villains इस धरती पर वापस आ जाते है | 

Multiverse क्या है, वो कैसे विस्तृत हुआ उसके लिए आपको Marvel की Loki web series देखनी होगी उसमे दिखाया गया है की समय रक्षको को कैसे मार कर समय में छेड़खानी हुए और Multiverse कैसे हुआ | 

Trailer देखकर पता चलता है की हमे इस movie में हमे एक नहीं बल्कि तीन Spider man का trio यानि की तीनो generation के spider man हमे एक साथ देखने को मिलेंगे | 

इस movie में Spider series के सभी villains “Green Goblin”, “Doctor Octopus”, “Sandman”, “Electro”, “The Lizard” का union होने वाला है |  Doctor Octopus: “Hello Peter”, “You are not Peter Parker” जैसे dialog ने trailer को बहुत interesting बना दिया | 

इस movie में आपको Doctor Strange Peter Parker की सहायता करते हुए देखने को मिलेंगे | Doctor Strange कौन है, वो यहाँ कैसे आये ! वो जानने के लिए आपको Marvel की आगे की Movies देखनी होगी | Doctor Strange समयचक्र की रक्षा करते है और समय से कोई छेड़खानी ना करे उनका ख्याल रखते है | 

ये Marvel की movie है इसी लिए उसका Visual Effect काफी धमाकेदार होनेवाले है और Cinematic experience भी शानदार होगा | तो दोस्तों Wait for 17th December. 

इसी तरह Marvel Studio की जानकारी के लिए जुड़े रहे Animfx के साथ |

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!