VFX BreakdownVisual Effects

PNB Commercial VFX Breakdown by NJL Studio | NJL Studio VFX Techniques in Hindi | Virat Kohli |

PNB Commercial VFX Breakdown by NJL Studio

NJL Studio VFX Techniques in Hindi

हेलो , दोस्तों 

Animfx में आपका स्वागत है | 

दोस्तों Multimedia Industries में VFX Techniques का बहुत बड़ा रोल है | 

VFX आ जाने से Realistic set तैयार करने की और Outdoor shooting की परंपरा कम हो गई | क्योकि VFX की सहायता से आप अपने studio में ही Outdoor scene तैयार कर सकते है | 

जिसकी वजह से production cost भी कम हो जाती है और समय की भी बचत होती है | VFX Techniques का इस्तेमाल Movie, Web Series, TV Shows, Cover Song, Album Song या Advertisement बनाने में होता है |  

दोस्तों आजकल आप जो TV पर advertisement देखते है या Product presentation आदि में ज्यादातर इस  VFX Technique का ही इस्तेमाल होता है और उसका Studio में ही Shooting होता है | 

दोस्तों यहां पे PNB यानि की Punjab National Bank की Advertisement का VFX Breakdown आपने देखा | जिसके Brand ambassador Virat Kohli है |  

First Shot में आपने देखा की Virat Kohli मैदान में खड़े है | लेकिन आप उसका VFX Breakdown देखे तो वे असल में मैदान पर नहीं बल्कि studio में खड़े है और पीछे Background में green screen है | बादमे composting में green screen निकालके कोई बदलाव ना हो इस तरह Ground की live footage रख दी गई है |  

इस तरह की shooting करते समय lighting का और Camera Movement का बहुत ध्यान रखा जाता है | ताकि बादमे composting करने में ज्यादा दिक्क्त ना हो और आसानीसे realistic लगे | Shooting के दौरान Light setup करने के लिए Lighting artist होते है जो shot के हिसाब से lighting में बदलाव करते है |

Second Shot में आपने देखा की gym का पूरा set है और Virat Kohli exercise कर रहे है लेकिन आप reality देखे तो वो Studio में green screen के सामने exercise कर रहे है और बादमे compositing में green screen निकालके gym  की footage रख दी गई | 

Fourth Shot में आपने देखा की Diwali का त्यौहार है और Virat Kohli घर पर बैठे है और हाथमें gift है | लेकिन reality में देखे तो वह green screen के सामने बैठे है और हाथ में gift है बादमे compositing में green screen निकालके घर के set की footage रख दी गई | और पीछे फटाके फुट रहे है वैसी live footage रखी है | 

दोस्तों ये Advertisement NJL Studio ने तैयार की है जो इस तरह की Commercial Advertisement बनाते है |   

इस तरहके VFX Breakdown यहाँ देखिये |

NJL Studio official Website :- https://www.njlstudio.com

तो दोस्तों इसी तरह की जानकारी के लिए Animfx के साथ जुड़े रहे | अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो Comment जरूर करे | 

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *