Visual EffectsVFX Breakdown

Making Of Loki | Marvel Studios | VFX Breakdown

Making Of Loki

हेलो दोस्तों , 

Animfx में आपका स्वागत है | 

दोस्तों आज हम बात करेंगे Marvel Studio की नई Web Series Loki के बारे में | आज हम ये जानेंगे इस Series में क्या नया है, क्या different है जो इसे Extraordinary category में शामिल कर देते है | दोस्तों इस series के 6 Episode है | 

Loki Marvel Studio की Web Series है | ये Marvel MCU की Series है | ये Series पूरी Timeline के ऊपर base है | इस Series की शुरुआत Marvel: Avengers – End game में दिखाई Time Travel मे जब Loki के हाथ में गलती से Tesseract आता है और वो लेकर भाग जाता है| जिस वजह से Timeline में बदलाव होने शरू हो जाते है | जिस वजह से समय रक्षक Loki को पकड़ लेते है | 

इस Series को Retro futuristic look देने की कोशिश की गई है | इसके अलावा बात करे तो Audience को एक Epic experience देने के लिए  Analog technology & Early 1980’s Digital technology और उनके साथ कई Futuristic Technology को combine करके एक unique concept तैयार किया है | जो इस Series में आपको देखने को मिलेगा | हम सभी जानते है Marvel Studio के Pictures हो या Web Series हमेंशा उसमे हमे कुछ नया और Epic देखने को मिलता है |  

जिसमे Size, Scope & Scale का इस तरह combination है की आप Future जैसी Feel लगे |

इस series में मुख्यरूप दो जगह दिखाई गई है | 1) Tva और 2) Space 

दोनों को Futuristic imagination पर बनाया गया है | 

इस Series में Blue Screen का इस्तेमाल हुआ है | इस series में अलग-अलग artist ने अलग- अलग Elements पर detail work करके तैयार किया हुआ है |

तो दोस्तों अगर आप Marvel movies के fan है तो आपको ये series जरूर देखनी चाहिए | ये series Disney+ hotstar में आप देख सकते है | 

ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो comment जरूर करे | और इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहे Animfx के साथ |

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *