Visual EffectsVFX Breakdown

Making of TVA in Loki | Marvel Studios | VFX Breakdown

Making of TVA in Loki |

Marvel Studios | VFX Breakdown

हेलो दोस्तों 

Animfx में आपका स्वागत है | 

दोस्तों आज हम बात करेंगे | Making & Filming of TVA in Loki 

ये पूरी Series TVA (Time Variance Authority) जिसे इस series में समय रक्षक कहा गया है उसके ऊपर base है | TVA का मुख्य काम समय को एक सही तरीके से चलने देना है और उसमे छेड़छाड़ कर रहे लोगो को पकड़ना है और उसके कारण समय हो रहे बदलाव को सही करना है |

TVA का set Real और Digital दोनों तरह से तैयार किया गया है|  जिसमे Visual Effects का इस्तेमाल बहुत ही अच्छी तरीके से किया गया है | 

TVA का पूरा Filming एक Hotel में हुआ है | इस Filming में Blue screen का इस्तेमाल किया गया है | Shooting और Photography के दौरन Camera angle का खास ध्यान रखा गया है की वो Palette of the Space जैसा लगे | 

इसके अलावा Story के मुताबिक Digital Set भी तैयार किया गया था | जिसमे Set को Reality से जोड़ने के लिए 3d model का इस्तेमाल किया गया है | जिसमें Architecture को detail के साथ दिखाया गया है और Visual Effect की सहायता से हर एक Elements को Large scale और Infinite look देने का प्रयास किया गया है | जिस के कारण वो Real world जैसा लगे | 

Digital Set Extension और Digitally looks Photography & Cinematography के दौरान भी Camera angle का खास ध्यान रखा गया है| 

बाद में Real Footage और Digital set को mix करके Final look तैयार किया गया है | जो Extraordinary लगता है |  

इसके अलावा उसमे Analog Technology और Digital Technology का मिश्रण देखने को मिलेगा | खास कर के उसमे इस्तेमाल किये हुए Gadgets | ये Series में इस्तेमाल किये गए Gadgets को पुरानी Technique से काफी अलग Creativity के अनुसार एक नये तरीके से दिखाने का प्रयास किया गया है |

जो आप इस video में देख सकते है |    

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!