ये पूरी Series TVA (Time Variance Authority) जिसे इस series में समय रक्षक कहा गया है उसके ऊपर base है | TVA का मुख्य काम समय को एक सही तरीके से चलने देना है और उसमे छेड़छाड़ कर रहे लोगो को पकड़ना है और उसके कारण समय हो रहे बदलाव को सही करना है |
TVA का set Real और Digital दोनों तरह से तैयार किया गया है| जिसमे Visual Effects का इस्तेमाल बहुत ही अच्छी तरीके से किया गया है |