Making of Alita : battle angel | Behind The Scenes on ALITA
Making of Alita : battle angel | Behind The Scenes on ALITA
Making of Alita : battle angel, इस साल , ८ फेब्रुवारी 2019 को एक ज़बरदस्त फिल्म realease होई है जिसका नाम है- Alita: battle angel. ये एक American फिल्म है जिसका direction किया है Robert Rodriguez ने और ये फिल्म James cameron द्वारा लिखित है, वही James cameron जिन्होंने 2009 में- Avatar फिल्म बनाकर Animation and VFX Industry को एक यादगार फिल्म दी जो आज भी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली list मे no. 1 पर है.
अब Making of Alita : battle angel की बात करे तो इस फिल्म का Production और distribution 20th century fox ने किया है, और इस फिल्म में Rosa Salzar, Christoph Walz, Mahershala Ali, Jeniffer Connelly मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे
इस फिल्म मे Rosa salzar Alita की मुख्य भूमिका निभा रही है, और ये Alita का किरदार पूरी तरह CGI है यानी पूरी तरह computer generated है. कुछ critics का तो ये कहना है के Alita का किरदार disney के Barbi Princess की तरह लग रहा है बस उसके बाल normal है, हलाकि जब ये cute से Alita action करती है तोह बड़े बड़ो की band बजा देती है, और दर्शक इसे काफी enjoy कर रहे है.
एक interview मे James cameron ने का था जो technologies उन्होंने Avatar फिल्म के दौरान बनाई थी, वही technology उन्होंने इस फिल्म में भी use की है जैसे Fusion camera system, facial performance capturing और simulcam.
इन technologies के बारे में थोडा detail में समजे तो fusion camera system ये एक ऐसी digital movie camera system है जो 3D(steroscopic 3D) में use होती है. इस camera system का पहला इस्तमाल हुवा था Sony HDCF950 camera पे उसके बाद इसका इस्तमाल Sony HDC-1500 HD cameras पे होने लगा.
अब facial performance capture की बात करे तो ये एक तकनीक है जिस्से camera और laser scanner की मदद से हम अपने चहरे के हाव-भाव(facial expressions) को capture करके CG(computer graphic) produce कर सकते है.
आकिर में Simulcam, जब Live action को shoot किया जाता है तब actors को एक Special suit दिया जाता है जिसकी मदद से Live action capture होता है, इस्से post production के समय CGI artist की महेनत थोड़ी कम हो जाती है. उम्मीद करता हु आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा.