Animation

Career in Animation & VFX in india (Hindi)

 

Career in animation & vfx in india,

animation & vfx बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और बहुत सारे रेंज में करियर के अवसर प्रदान करती है | जैसे की

इस क्षेत्र में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स है |

Animation और VFX में डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को Graphic Designer, Web Designer, 2D/3D Animator, 2D/3D Designer, AV Editor, Technical Trainer, 3D Modeler, Compositors, Visualizers, Content Developers और Pre and Post Production executives जैसे जॉब्स leading animation studios या entertainment companies में मिल सकता है|

जिन्हें Animation और VFX में करियर को आगे बढा ने की इच्छा है, ऐसे लोग प्रति वर्ष Rs 1.2 लाख की शुरुवाती सैलरी से चालू कर सकते है और प्रति वर्ष 7 लाख तक पोहोच सकते है| ( यह, आप जो प्रोफाइल चुनते हो उसपे और आपकी  काम पर निर्भर करता है) |

ऐसे कहा जाता है की, एनीमेशन ऐसा करियर है जहा आप खुद की सैलरी खुद तय कर सकते हो|

भारत में 300 से ज्यादा एनीमेशन स्टूडियो है, जो 15,000 से अधिक लोगो को रोज़गार देता है| गेमिंग इंडस्ट्री भी, टॉप एम्प्लोयर में से एक है और अच्छा पे करती है| हांलाकि इस प्रोफेशनल में entertainment जैसे की फिल्म और टेलीविज़न मेन एरिया है, फिर भी एनीमेशन, दूसरे एरिया में भी जरूरी है जैसे की business, sales, engineering, education और advertising| अनिमेटरस को print media और publishing firms  में भी काम मिल सकता है|

 

वेब अनिमेटरस के लिए Freelance work का भी ओप्शन है| अनिमेटरस website design, CD-Rom production, graphics designing और  three-dimensional product modeling में भी काम कर सकते है|

Salaries: Junior animators या trainees को Rs. 8,000-15,000 प्रति महिना मिल सकता है| अगर तिन से पाच साल तक का अनुभव हो, तो वो Rs. 25,000- 40,000 प्रति महिना कमा सकते है| एक अच्छे अनुभवी animator को, जिसके portfolio में excellent animation work है उसे आसानी से Rs. 50,000-60,000 प्रति महिना मिल सकता है| US और European studios के भारत में outsourcing वर्क के साथ और जो भारतीय कंपनीज animated films और cartoons बनाती है, उनके साथ creative animators का भविष्य उज्ज्वल है|

यहाँ कुछ कोर्स बताए गए है, जो आप 10+2 पास करते है कर सकते हो| कृपया ध्यान दे अलग अलग संस्थाओं के एनीमेशन कोर्सेस के लिए विभिन्न मापदंड है|

 

Which course is best for animation & vfx ?

कौन सा कोर्स एनीमेशन और वीएफएक्स के लिए सबसे अच्छा है ?

दोस्तों animation & vfx शिखने के लिए बहुत सारे courses है | इसीलिए कैन सा course करे ओर कहा से करे ये बहुत ही महत्वपूर्ण बात है |

animation & vfx के courses करने केलिए india मे private institute है | जहापे आपको विभिन प्रकारके courses मिलेगे जेसेकी full course and short time course |

दोस्तों अगर आपको animation & vfx के बारे मे कच्छ भी पता नही है लेकिन आपको animation & vfx मे career बनाने मे रुचि रखते हो तो आपको full course ही करना चाहिये |

क्यों की full course मे आपको Basic Fundamental शिखाये जायेगे जेसेकी drawing and graphic design |

short time course जो हे वो उन लोगो के लिए है जिनको जानकारी हे इस फिल्ड के बारे मे, जेसे की आप  graphic designing जानते है उर आप graphic design मे job भी कर रहे हो, लेकिन आपको लगा कि मुझे animation मे ज्यादा interest है तो आप के लिए short time course best है |

 

How long is animation course?

एनीमेशन कोर्स कितना समय है?

दोस्तों full course करने मे 2 से 3 साल लगता है | ये आपके और आपकी animation & vfx institute पर निर्भर करता है की आपका course 2 साल या 3 साल चलेगा | क्योंकि animation & vfx course मे practice बहुत  ही जरूरी है| तो आपको जल्दबाजी नहीं करनी है, हो सकते उतनी practice की जिये |

short time course मे आप कोन से software सीख रहे है उसपर समय निर्भर करता है की आपका course कब ख़तम होगा |

 

How much fees pay for animation & vfx course ?

एनीमेशन और वीएफएक्स पाठ्यक्रम के लिए कितनी फीस चुकानी पड़ती है ?

दोस्तों  2 से 3 साल का कोर्स करते हो तो उसकी फ़ीस 2,00,000 से लेकर 3,00,000 तक रहती है |

 

How much jobs opportunities in animation & vfx field ?

एनीमेशन और वीएफएक्स क्षेत्र में कितने रोज़गार के अवसर है ?

दोस्तों भारत देश मे animation & vfx छेत्र काफी बड़ा हो चुका हे | भारत मे animation & vfx studios 300 से ज्यादा है | काफी छेत्रो मे animaiton and vfx का उपयोग किया जा रहा है | जे से की film production, tv serials, tv cartoons channels  मे, news channels मे, product design and product advertisement मे , education, medical और architecture field मे भी animation का उपयोग होता है | इस से आपको पता चल गया होगा की animation & vfx field कितना बड़ा है और बहुत सारे रोज़गार के अवसर भी है |

दोस्तों अगर animation & vfx के बारे मे और भी प्रश्न हो आपको तो comment मे ज़रुर पूछिए और आप मुझसे live youtube वीडियो मे भी प्रश्न पूछ सकते हो |

दोस्तों मेरा नाम गौरव है और मे multimedia artist हु | मे 8 years से animation & vfx field मे काम कर रहा हुं | मेरा youtube channel है जहा पे मे हर रविवार को youtube live वीडियो करता हुं जिसमे काफी सरे लोगो के प्रश्न नो का मे जवाब देता हु | आप भी मुझसे प्रश्न पूछ सकते हो |

Click here – Top Animation Colleges in India

 

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *