Total Dhamaal VFX and Total Dhamaal makers to spend 12 crore on its VFX ?
Total Dhamaal VFX and Total Dhamaal makers to spend 12 crore on its VFX ?
Total Dhamaal VFX बहोत आच्छे होने वाले है , Dhamaal और Double Dhamaal की जबरदस्त सक्सेस के बाद, अब 22 february 2019 को हम दर्शको को फिर entertain करने और बहुत हँसाने आ रही है Total Dhamaal.
Total Dhamaal VFX फिल्म में बड़ी starcast के अलावा vfx का भी बहुत अच्छा इस्तमाल हुवा है. इस फिल्म में सिर्फ vfx के लिए 12 crore का खर्चा हुवा है. सूत्रों के हिसाब से इस फिल्म में इतने अच्छे special effects देने का इरादा Ajay devgan का था, जिन्होंने फिल्म Shivaay में vfx का अच्छा इस्तमाल सिख लिया था.
इस फिल्म में ज्यादातर shot- green screen पर ही लिए है. और 60% से ज्यादा CGI shots है. इस फिल्म के vfx का काम भी Ajay devgan की company NY VFXWALA ने किया है (जो shivaay फिल्म के लिए national award ले चुकी है )
कुछ लोग ये भी बोल रहे है की फिल्म के vfx अच्छे नहीं है, उन लोगो का कहना है की Hollywood movies के मुकाबले ये effects उतने अच्छे नहीं है, उन सब लोगो को ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए की hollywood और bollywood movies के Budget में भी बहुत फर्क होता है.
मतलब ,अगर हम Jumanji: welcome to jungle इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म का overall Budget 700 – 800 crore था और ऐसी फिल्म के vfx को लोग Total Dhamaal VFX के साथ compare कर रहे है जिसका overall budget 120 crore तक ही था.
इस budget में भी Total Dhamaal में हमे काफी अच्छे effects देखने को मिल रहे है. अगर ऐसे में हम इन फिल्मो के vfx artists की भी प्रशंसा करे तो हमारे सारे artist और filmmakers काफी प्रोत्साहित हो जाएंगे, जिस्से हमे आने वाले समय में hollywood के vfx को टक्कर देने वाली bollywood movies भी देखने मिल सकती है.