AnimationVisual Effects

IT industries growth during Covid-19

IT Industries Growth during Covid-19

हेलो दोस्तों, 

Animfx में आपका स्वागत है | 

दोस्तों अगर आप ने हाल ही में 12th standard pass out किया है और आप IT Industries में आगे बढ़ ने की सोच रहे है, तो Future of IT Industry के बारे में जानना बहुत जरूरी है | तो इस post को पूरा पढ़े | 

दोस्तों आज कल हमारे देश में Covid-19 के कारण पिछले साल March-2020 को पुरे देश में और April-2021 में कई राज्यों को Lock-down करना पड़ा | इस Lock-down के कारण कई लोग की आमदनी बंध हो गई, कई लोगो की नौकरिया चली गई और कई Business बंध करने पड़े |

ये कोनसे उद्योग है जिसको ये सभी मार जेलनि पड़ी | बड़े-बड़े तौर पे बात करे तो Manufacturing Industries, Service Industries, Travel & Tourism Industries, Hotel Industries, Small & Medium Business इसके अलावा Shop keepers आदि. इसके कारण इस field में काम करने वाले कई लोगो को अपनी नौकरिया गवानी पड़ी | 

लेकिन इतनी बड़ी महामारी के बावजूद भी IT Industries जैसे की Software Development & Software Services, Animation & VFX Studios, E-learning Industries आदि में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा |

देश में हुए lock-down के बावजूद भी इन Companies के employee अपना काम करते थे | उल्टा lock-down के कारण IT Industries का Growth बहुत हुआ| lock-down के दौरान कई नई-नई IT Companies शरू हुई | 

इसका मुख्य कारण यह है की IT Industries में आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, आप Computer और Internet को आप घर पर बैठ कर भी काम कर सकते है | जिसके कारण lock-down होने के बावजूद भी आप नौकरी या अपना business कर सकते है | 

इस वजह से lock-down में भी IT industries का growth हुआ है| और कई नई-नई IT Companies भी शरू हुए है | 

तो दोस्तों आप अपना Career पसंद करते समय एक बार इसके ऊपर जरूर विचार करे और सही Career चुने | 

दोस्तों अगर आप Animation & VFX field में आगे बढ़ना चाहते है. तो ये  Video अंत तक जरूर देखे |

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!