AnimationNews Updates

Future of 3D Animation Industry in India?

What is the scope of 3D animation in India?

हेलो, दोस्तों 

Animfx में आपका स्वागत है | 

आज हम बात करेंगे India में 3D Animation की demand क्युँ इतनी बढ़ रही है | और Future में आपको इस field में क्या-क्या Oppertunities मिल सकती है | 

  • 2d और 3d animation की बढ़ रही demand के कारण पिछले तीन साल में Indian animation industries में काफी growth हुआ है| जिसका मुख्य कारण 2d और 3d animation का इस्तेमाल आज कल Television (TV), OTT platform और advertisement तैयार करने में हो रहा है| जिसके कारण 2d और 3d animationका व्याप बढ़ा है, नई-नई oppetunities और नये-नये television channel खुलने के कारण ये indian animation industrie रफ्तार पकड़ी है|
  • 2d और 3d animation का इस्तेमाल आज service model के अलावा इसके कई भारतीय स्टूडियो ने ओटीटी प्लेटफार्मों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्वयं के एनीमेशन शो सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। इसने अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों से भारतीय स्टूडियो को काम मिला  है और आने वाले वर्षों में इसके और बढ़ने की संभावना है।
  • दोस्तों animation industries में कितना growth हुआ है, वो revenue के आधार पर जान सकते है, उसके लिए हमे animation industry की market size को जानना होगा| 

Animation market size in India ​

  • दोस्तों India में animation market की बात करे तो पिछले चार सालों में काफी growth देखने को मिला है, जिसमे अगर हम covid-19 से पहले की बात करे तो  2016 में market size 719 मिलियन dollar यानि की  53 बिलियन रुपये की थी | 
  • जो 2020 में बढ़कर 1.37 बिलियन dollar यानि की 101 बिलियन रूपये हो गयी| मतलब की डबल जितनी हो गई|  
  • जिसका मुख्य कारण ओटीटी प्लेटफार्मों द्वारा एनिमेटेड सामग्री की मांग में वृद्धि, घरेलू टीवी शो की मांग में वृद्धि और एड टेक और गेमिंग जैसे गैर-मनोरंजन क्षेत्रों में एनिमेटेड सामग्री में वृद्धि हुई रुचि दिखाने के कारण भारत में एनीमेशन सेवाओं और उत्पादन बाजार ने वित्त वर्ष 20 में आकर्षण हासिल करना जारी रखा।
  • इसके अलावा Indian animation industry ने Indian story को animation format में convert करके TV और OTT के माध्यम से लोगो तक पहुँचाया है जैसे की Choota Bheem, Little Krishna, Motu-Patlu आदि जैसी story लोगो और बच्चों ने बहुत पसंद की है, जिसके कारण 2d और 3d animation field में growth हुआ है|  
  • जिसका कारण पिछले वर्षो में animation & vfx industries में आई नई-नई opportunities के कारण हुआ है| 

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

One thought on “Future of 3D Animation Industry in India?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *