दोस्तों आज हम बात करेंगे blender software के बारे में जो एक free 3d animation software है, और free होने के साथ-साथ features भी बढ़िया देता है| आपको जानके हेरानी होगी की blender एक All in one software है| क्योकि इस software की सहायता से आप 2D animation, 3D animation, sculpting, modeling, animation, rigging, VFX, simulation, video editing आदि जैसे काम एक ही software में कर सकते है| जो दुसरे animation software के हिसाब से काबिले तारीफ है|
Blender एक open-source software है, मतलब की ये users के लिए फ्री है, एक बार अपने computer में install करने के बाद इसमे आपको इसका license activation आदि कुछ करने की जरूरत नही है| आप बेफिकर हो कर इसका इस्तेमाल कर सकते है|