Visual Effects

Best VFX Software | Top10 VFX Software | Which is Best VFX Software?

Best VFX Software | Top10 VFX Software

इस post मे vfx और compositing के लिए कोन- कोन से Best VFX Software है, उसके बारे मे जानेंगे । यहाँ vfx और compositing के लिए कुछ बेहतरीन visual effects सॉफ्टवेयर दिए गए हैं जो आपको कुछ free में या license version मे मिल सकते हैं। नीचे दिए गए सभी software professional field मे भी उपयोग किया जाता हैं ।

1. Houdini:-

Side FX’s  का प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर पहली बार 1996 में जारी किया गया था और दो दशक बाद भी यह शक्तिशाली सॉफ्टवेयर में से एक है । इह node-base software हैं । यह सुविधा बहुत उपयोगी है कि प्रत्येक क्रिया के साथ, एक नोड बनाया जाता है। नोड्स में आप आसानी से changes कर शकते हो ।



Houdini की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक Particles और गतिशील simulations बनाने की क्षमता है – Pyro FX मे realistic आग और धुआं के साथ, समुद्र का पानी के प्रभाव जैसे की waves, और धूल जैसे dynamic particles बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ मे Crowds simulations बनाने मे भी उपयोग किया जाता है ।

Sony Pictures और ILM जैसे studio इस Best VFX Software का उपयोग करते है ।

VFX Software- Houdini

2. Maya:-

Autodesk company का यह software एक award-winning software है। Hollywood की film जैसे की The Matrix, Transformers, Frozen और Avatar के vfx और 3d scene बनाने के लिए Maya software का उपयोग किया गया था । लगभग सभी बड़े vfx studio मे 3d modeling और animation के लिए इस software का use किया जाता है। इसीलिए इस software को standard माना जाता है। यह software Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम मे operate कर शकते है, लेकिन इसे खरीदने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की technical requirements को पूरा करता है।

VFX Software- Maya

3. Max:-

Autodesk company का ही यह software भी काफी शानदार है। Maya के comparison मे 3DS Max मे जटिल modeling करना आसान रहेता है। Maya और Max मे rendring करके output की quality बहुत ही अच्छी है लेकिन modeling के लिए 3DS Max मे काफी अच्छे और ज्यादा option दिए गए है।

ज्यादातर 3DS Max का उपयोग architectural visualization के लिए किया जाता है क्योंकि Auto CAD सॉफ्टवेयर के साथ इसका co-ordination अच्छा है। Interior और Exterior design को एकदम perfect size मे बनाने के लिए 3DS Max बहुत ही बढिया Best VFX Software है।

VFX Software- Max

4. Blender:-

Blender एक free and open-source software है। blender software ज्यादातर 3d animation, 3D printed models, video game बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। 3d modeling के आलावा इसमें 3d animation, 3d animation, rendering, rigging, sculpting, simulations, video editing और composition भी कर शकते है। यानि की एक ही software मे All in One process कर शकते है । blender के UV Unwrapping मे काफी अच्छे features दिए गए है जैसे की mash, Cube, Cylinder, Sphere और Camera projections मे painting करके texture बनाना और uv को image के रूप मे export करना।

यह software भी NURBS surfaces और polygon meshes पर कम करता है इसलिए blender software भी 3DS Max और Maya का बड़ा competitor है। यह software Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम मे operate कर शकते है। यह software एकदम light weight software है। blender के update version 2.80 के बाद काफी ज्यादा vfx और 3d studio मे use होने लगा है और इसी वजह से आज के युग मे 3DS Max और Maya का बड़ा competitor बना हुआ है ।

Main features:-

  • Eevee Render Engine- Real time rendering on viewport
  • Cycle Render Engine – ultra-realistic rendering
  • 3D painting with textured brushes and masking
  • VFX – it allows you to import raw footage, track it and mask areas
  • Envelope, skeleton and automated skinning
  • Customize its interface by using Python language
  • Can seamesly combine 2D with 3D
  • Denoiser, PBR Shader, Shadow Catcher, Filmic Color Management, AMD OpenGL, etc.

VFX Software- Blender

5. Nuke:-

Blizzard Entertainment, DreamWorks Animation, Walt Disney Animation Studios और कई सारे studios Nuke को use करते है। जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह नोड आधारित software सबसे कठिन और मुश्किल कार्यों को भी कर सकता है। Nuke आपको 2d और 3d composition के साथ-साथ editing के बहुत अच्छे option प्रदान करता है। 2d composition के सुविधाओं में Nodal toolset, Deep image compositing, Rotoscoping, और Warp Effects शामिल हैं, जबकि 3d composition मे आपको 3D environment में काम कर शकते हैं, इसके साथ 3D camera tracker, Point Cloud और depth generation tools का उपयोग कर शकते हैं।

VFX Software- Nuke

6. Adobe After Effect:-

Adobe After Effect एक Digital visual effects, Motion graphics और Compositing का software को devlope Adobe company ने किया है। इस software का उपयोग film, tv serial या video के post-production के लिए किया जाता है। इसके आलावा after effect का उपयोग Green screen remove करने के लिए keying, color correction , motion graphics, 3d camera tracking, compositing और animation के लिए किया जाता है। After Effect एक layer base software हैं। इसमें मजेदार functions दिए गए है जैसे की non-linear editor, audio editor और media transcoder. After Effect  software ने scientific and technical achievement के लिए 2019 का Academy Award का विजेता हुआ हैं।

VFX Software- After Effect

7. Fusion:-

Fusion software को 1987 में बनाया गया था और उस समय यह दुनिया में सबसे अच्छा और सबसे advanced visual effects और digital compositing software में से एक बना हुआ है। Sin City, Spider-Man 3 और Game of Thrones जैसी movie और tv series के starting title and ending title के लिए Fusion software का उपयोग किया गया था। Virtual Reality, Camera and Planar Tracking और Planar Rotoscoping इस node-base software मे काम करके अपने video का composition अच्छी तरह से करने सुविधा दी जाती हैं। इस software को Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम मे operate कर शकते हैं।

VFX Software- Fusion

8. SFX Silhouette:-

SFX Silhouette software ने इस industry मे rotoscoping tool के रूप मे शुरुआत की थी। जबकि आज के दिनों मे paint, warping and morphing, 2D to 3D conversion जैसे composition के feature दीये गई हैं। SFX Silhouette एक  node-base software है। जिसका v6 update version के बाद उसमे सभी tool दिए गए हैं। इस software का इस्तेमाल Now you see me 2, Godzill, Gravity, Harry Potter, The Avenger जैसी movie के visual effects के लिए कीया गया हैं।

VFX Software- Silhouette

9. 3DEqualizer:-

digital visual effects के साथ live-action footage को merge करने के लिए 3DEqualizer दुनिया का सबसे अच्छा software है। इह आधुनिक post-production की प्रकिया का base पार्ट और main हिस्सा बना हुआ हैं। जिसे professional artist भी vfx के लिए इस software का इस्तेमाल करते हैं। आजके बड़े vfx studio मे भी इस software का इस्तेमाल हो रहा हैं। वास्तव में, 3DEqualizer व्यापक रूप से आज के vfx industry मे इस्तेमाल किया जाता है, जिसका अर्थ है की BOX OFFICE की blockbuster movie देखते समय visual effects आपको जितना मनोरंजन होता है वे सभी 3DEqualizer का ही कमाल है। MPC, Anibrain, Double Negative और इसके आलावा कई सारे studios इस software का इस्तेमाल करते हैं।

VFX Software- 3D Equalizer

10. RealFlow:-

RealFlow को एक professional fluid simulation के लिए तैयार किया गया है। यह software Houdini का एक बड़ा competitor है और इसमें कई vfx के काम को आसान कर देने वाले features दिए गये हैं। RealFlow एक नोड आधारित software है, नोड को edit करने की technique को सबसे अच्छी है। आप आसानी से सिर्फ कुछ क्लिक के साथ अपने प्रोजेक्ट के लिए emitters, containers, ocean surfaces और solid bodies बना सकते हैं।

आप के 3d software जैसे की 3ds max या maya के modeling को fluid simulation के लिए RealFlow के plug-in के द्वारा export करके RealFlow software मे vfx कर शकते है। बिलकुल इसी तरह RealFlow के work को आपके 3d software मे import करने के लिए भी इसी plug-in का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। RealFlow आपके कंप्यूटर के GPU और Diverse की technology पर आधारित रखता हैं। यह software real time मे simulation कर शकता है जैसे की splashes, foam, mist, bubbles.

VFX Software- RealFlow

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

One thought on “Best VFX Software | Top10 VFX Software | Which is Best VFX Software?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!