News UpdatesShowreels

Doctor Strange in the Multiverse of Madness Interesting Facts in Hindi

Doctor Strange in the Multiverse of the Madness Interesting Facts

हेलो दोस्तों,

Animfx में आपका स्वागत है | 

आज हम बात करेंगे Marvel Studios के upcoming movie Doctor Strange in the Multiverse of the Madness Teaser के कुछ Interesting Facts के बारे में | 

Marvel Studios ने Spider No Way Home के Post Credit Scene में Doctor Strange in the Multiverse of the Madness की hint दे दी थी | और तुरंत ही उसका Teaser launch किया गया | 

Doctor Strange in the Multiverse of the Madness देखने से पहले आपको Doctor Strange और Multiverse के सबंधित MCU की Doctor Strange, Avenger Infinity war, Avenger Endgame, Spiderman No Way Home आदि movies और Wandavision, Loki, What IF… ? आदि Series देखनी चाहिए | ये सभी movies और Series Disney+ Hotstar पर देख सकते है |

Doctor Strange in the Multiverse of the Madness के Teaser कई सारी बातो पर रौशनी डालता है |  इसमें Doctor Strange के अलावा, Wong, Wanda, America Chavez और Karl Mordo देखने को मिलेंगे | ये movie पूरा Doctor Strange और Multiverse के आसपास ही घूमती आपको नजर आएँगी | 

Doctor Strange in the Multiverse of the Madness Teaser की शरुआत में आपने ये dialogue सुना होगा की “Don’t Cast the Spell”,“It’s too Dangerous”. ये dialogue आपने wong द्वारा Spiderman No Way Home में भी सुना होगा | ये Spell Cast करने से Multiverse का रास्ता खुल जाता है| लेकिन Doctor Strange खुद कहते है की उसे Multiverse के बारे में ज्यादा पता नहीं है | 

उसके बाद Doctor Strange का Reflection उसकी अपनी टूटी हुई घड़ी में दिखाई देता है | डॉक्टर स्ट्रेंज और डॉ. क्रिस्टीन पामर, हम उनकी शादी की एक झलक देखते हैं। हालाँकि ऐसा प्रतीत होता है कि यह उसकी स्टीफन से शादी नहीं है। इन दोनों का Flashback जानने के लिए आपको Doctor Strange देखनी होगी | 

फिर अगले Scene में हमे America Chavez का first look देखने को मिलेंगा | Marvel Comic ये एक Super Hero दिखाई गई है और ये आसानीसे Multiverse में सफर कर सकती है | 

उसके बाद के scene में सभी Reality का Nexus और  Doctor Strange के साथ Wanda दिखती है| Doctor Strange Wanda से कुछ बातचीत करते है और Westview की बात होती है | Westview के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Wandavision देखनी होगी | और यहाँ पर आपने देखा होगा की Wanda का Scarlet Witch का Costume थोड़ा बदल गया है| इसे पिछली बार WandaVision के अंत में देखा था।

Doctor Strange कुछ जादू कर रहा है, वह लाल जादू का उपयोग कर रहा है, जो Chaos Magic से जुड़ा है। Trailer के अंत में, Doctor Strange का Evil रूप देखने को मिलता है, जिसे हमने पहले What If… में देखा था? 

अगर आप Marvel fan है तो Marvel Studio के सबंधित जानकारी के लिए जुड़े रहे Animfx के साथ | 

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *