आज हम बात करेंगे 2022 में आनेवाले Upcoming SuperHero movies के बारे में | जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है |
2020 में lockdown के कारण Release नहीं हुई Movie को 2021 में Release करना पड़ा | उसके कारण Release date में भी कई बार बदलाव हुआ | लेकिन Marvel & DC ने अपनी upcoming SuperHero movies का list जारी किया है | और ये सभी films बेहद खास होनेवाली है |
Marvel Studios के upcoming SuperHero movies Marvel (MCU) की 4th Phase के movies है | जो कुछ इस प्रकार है ,
1) Black Panther : Wakanda forever
इस movie को 2018 में आई movie Black Panther का दूसरा भाग कह सकते है | उसमे Black Panther में दिखाए गई Characters की story को आगे बढ़ाया जाएगा |
2) Thor : Love and Thunder
इस Movie में Thor : Ragnarok की Story को आगे Continue किया जाएगा और ये Thor Saga की 4th movie होगी |
इस Movie में Doctor Strange की Story को आगे Continue किया जाएगा और Multiverse से जोड़ा जाएगा | इस Movie का Teaser/Trailer हो चूका है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Doctor Strange in the Multiverse of Madness Interesting Facts वाली post जरूर पढ़े |
DC Comics के upcoming movies की बात करे तो कुछ इस प्रकार है,
इस movie में Batman Gotham शहेर में भ्रष्टाचार का खुलासा करता है जो Riddler के नाम से जाने जाने वाले Serial killer का सामना करते हुए अपने ही परिवार से जुड़ता है।
2) Aquaman and the Lost Kingdom
इस movie को 2018 में आए “Aquaman” का sequel कह सकते है |
इसके अलावा Tom Cruise अभिनीत 2 movies इस साल Release होने वाली है |
Tom Cruise की ये movie Navy operations के ऊपर आधारित है, जिसमे Tom Cruise एक Top Aviator है और तीस से अधिक वर्षों की सेवा के बाद, Pete Mitchell जगह पर साहसी परीक्षण पायलट के रूप में अपना कार्य करते है | इस movie को 1986 में आई Tom Cruise की movie Top Gun का दूसरा भाग भी कह सकते है |
2) Mission Impossible – 7
Mission Impossible के पहले भागो की तरह Ethan Hunt को एक Undercover Agent के रूप में दिखाया जाएगा | और उसे दिए हुए Mission को पूरा करना होगा |
दोस्तों , अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो जुड़े रहे Animfx के साथ |
Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.