What is concept Art ? | How to become a concept artist | jobs | salary
What is concept Art? (कॉन्सेप्ट आर्ट क्या है?)
जब एनीमेशन करने की बात आती है तो हम अक्सर डिझाइन के प्रोसेस पर फोकस नहीं करते है और जो सबसे जरुरी है उसे अनदेखा करते है |
कॉन्सेप्ट आर्ट एक कल्पना निर्माण करके आपके डिझाइन को आधार देती है, जिसका उद्द्येश visual feel of the project को केप्चर करना है और सम्पूर्ण क्रिएटिव प्रोसेस में illustrators और animators को point of reference सर्व करना है|
What Does a Concept Artist Do? (कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट क्या करता है?)
Concept Artist, Client जो बनाना चाहता है, उसके illustrations और character designs स्केच के रूप में पेपर पर बनाता है| वो पुरे प्रोजेक्ट में उपयोग करने के लिए दुसरे डिझाइनरस के लिए एक ब्लूप्रिन्ट के रूप में भी काम करते है|
शुरुवाती दौर में आर्टवर्क Simple पर Specific होना चाहिए| ज्यादातर मामलो में 1-2 designs, preliminary idea को visualise करने में मदद करती है| general direction को संक्षीत्प में समझने के लिए, अनिमेशन टीम को flexible होना जरुरी है और अपने Concept के preferences के बारेमे aware होना भी जरुरी है|
एकबार Sketch तैयार हो जाने के बाद, टीम प्रोजेक्ट को, एनीमेशन में रूपांतरित करने के potential को जाचती है और commissioner’s के vision के साथ match करते है| आखिर में, डिझाइनर्स Client को उनके feedback और approval के लिए consult करते है|
Communication with the Animation Studio (एनीमेशन स्टूडियो के साथ Communication)
Client artistic reasons के वजह से कई बार डिझाइनस को रिजेक्ट करते है और एक accept करने के लिए कई सारे versions देखने पड़ते है| remakes और शुरुवात करना बोहोत समय लेने वाला होता है, इसलिए डिझाइनस uncomplicated और precise रखना बहुत जरुरी है| इस तरह आर्टिस्ट , बहुत ज्यादा समय बर्बाद किये बिना कई सारे layouts बना सकते है|
प्रोजेक्ट को आसानी से चलाने के लिए Client और animation studio के बिच Successful communication होना बहुत जरुरी है| Client के detailed explanation से स्टूडियो उनके पोर्टफोलियो में से कुछ matching examples और दुसरे एनीमेशनस जो ओनलाईन available वो दिखा सकते है और मूड बोर्ड पेश कर सकते है|
कई सारे अलग अलग स्केचेज और चुनने के लिए alternative visions दिखाके, आर्टिस्ट कस्टमर के कल्पना को ट्रिगर करता है और उनकी जरूरतों को visualization में मदद करता है|
Concept Artist प्रोजेक्ट की दिशा निर्धारित करनेवाले पहले व्यक्ति है, एनीमेशन स्टूडियो के साथ ओपन और इमानदार collaboration शुरू होना महत्वपूर्ण है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके के, की original brief सम्पूर्ण तरीके से समझा गया है|
Concept Art or Production Art?
कुछ समानताओ के बावजूद, कॉन्सेप्ट आर्ट प्रोडक्शन आर्ट से बहुत अलग है| प्रोडक्शन आर्टिस्ट उन तत्वों का प्रोडक्शन करते है जो मोशन में डाले जाते है, जैसे की backgrounds, models, textures और animation. कॉन्सेप्ट आर्ट बस एक प्रारंभिक स्केच डिझाइन है|
एक कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट का रोल होता है, तेजी से विभिन्न रफ डिझाइन बनाना और अंत मे, प्रोजेक्ट के लिए जो बाद में फॉलो कर सके, ऐसे स्टाइल रेफ़रन्स बनाना| प्रोडक्शन आर्टिस्ट का रोल होता है, कॉन्सेप्ट आर्ट में जो कल्पना व्यक्त की गयी है, उसका टॉप क्वालिटी का Animation प्रदान करना है|
प्रोडक्शन आर्टिस्ट का काम है, एनीमेशन के लिए in-product को डिलीवर करना| इसलिए ऐसे elements मे, जेसे की character design में बहुत कम या कोईभी बदलाव नहीं होता| कई मायनो में प्रोडक्शन आर्ट प्रोडक्शन प्रोसेस का एक हिस्सा है|
Concept Art: The Backbone of Your Animation (कॉन्सेप्ट आर्ट आपके एनीमेशन का आधार)
कॉन्सेप्ट आर्ट आपके एनीमेशन का heart और soul है| प्रोजेक्ट में शुरुवाती visual ideas पर चर्चा करने के लिए आर्टिस्ट, डिझाइन टीम और क्लाइंट के बिच क्लियर और उपयोगी communication होना आवश्यक है|
Quality concept art और open feedback सुनिश्चित करता है, की एनीमेशन क्लाइंट्स के अपेक्षाओ के अनुरूप है, और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की अंतिम परिणाम उस संदेश को encapsulates (समाहित) करता है जिसे वे दिखाना चाहते है|
Concept Artist Jobs in India
Job Description Work with Art Director to create visual targets and help maintain the vision of the game Develop multiple ideas quickly and adapt different creative styles Create exciting and dramatic environment, character, and prop concept paintings and take the assets from concept to in-game Create and deliver high quality marketing art assets in support of the game Handle red-line feedback for outsource vendors Skills & Requirements: 2+ years industry experience Strong art skills, with a great eye for color, value, composition, and lighting Ability to iterate quickly and generate exciting creative ideas Excellent spoken and written communication Expert in Photoshop Proficiency with standard 3D industry tools is a plus High capacity and enthusiasm to learn new tools Demonstrate knowledge of strong character and environment design in a variety of styles from realistic to stylized with accurate perspective Have a passion for gaming and the gaming industry Positive attitude and experience working in a highly collaborative environment Profile Summary
Employment Type: Full Time
Industry: Advertising / PR /Animation and VFX Film Making
Salary: 2 to 7 Lacs