Visual EffectsNews Updates

Robot 2.0 Vfx Techniques and Behind the Scenes (Hindi)

Robot 2.0 Vfx Techniques – 2018 का साल Animation & Vfx Industry के लिए बहुत अच्छा साल है, क्योकि इस साल इंडिया मे कई सारी बड़ी फिल्मे रिलीज होगी जैसे की पद्मावत, एवेंजर इनफिनिटी वोर, रोबोट 2.0, साहो आदि.

हालाकि इनमे से पद्मावत लम्बी कंट्रोवर्सी के बाद देश के कई राज्यों मे रिलीज हुई थी, और उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी  अछा रहा है.

उसके अलावा एवेंजर इनफिनिटी वोर 28 अप्रेल को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने वाली है.

साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म रोबोट 2.0 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, मेकर्स भी फैन्स में इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक्साइटमेंट बढ़ाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में रोबोट 2.0 का टीजर सोशल मीडिया पर लीक हुआ था।

अब मेकर्स ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें Robot 2.0 vfx techniques के बारेमे दिखाया गया है। ऐसे में ये फिल्म बाहुबली नहीं बल्कि ब्लैक पैंथर को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

आज हम बात करेगे Robot 2.0 vfx techniques, एनिमेत्रोनिक्स, डबल केमरा 3d stereoscopic शूटिंग और बहुत कुछ जो आप लोग नही जानते है  

दोस्तों, robot 2.0 ये रोबोट frenchice मे बनी और shoot की हुए पहली indian 3d फिल्म है

इस फिल्मे मे मुख्य रोल सुपरस्टार रजनीकांत है, और अक्षय कुमार मुख्य विल्लन का किरदार निभा रहे है, इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर जी ने किया हुआ है. और फर्स्ट पार्ट का डायरेक्शन किया हुवा था

इस फिल्म मे भी शंकर जी ने Animatronics Technology का इस्तेमाल किया था तो दोस्तों ये Animatronics क्या है इसके बारे मे शायद ही किसीने सुना होगा

animatronics technology मे इलेक्ट्रॉनिक मोटर्स और mechanism की सहायता से फिल्मे के मुताबिक character तैयार किया जाता है, और इस तरह तैयार किए हुए character के कई अंगो को रिमोट की सहायता से movment दी जाती है, और कुछ अंगो को लोगो की सहायता से movement करवाया जाता है




आपने रोबोट का पहला भाग देखा होगा. इस फिल्म मे भी एनिमेत्रोनिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हुआ था. और ये इंडिया की पहली फिल्म थी जिसमे इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ था

इस फिल्म को Best Special Effects and Best Production Design मे नेशनल एवोर्ड भी मिला था

इस फिल्म Robot 2.0 मे आपको पहले भाग से दमदार vfx techniques डाली हुए है, और दोस्तों सबसे खास बात ये है इस फिल्म को 3d stereoscopic टेक्निक से shoot किया गया है. मतलब ये अपने आपमें बहुत बड़ी बात है

हमने अभी तक जितनी 3d फिल्मे देखी है उसे 3d मे कन्वर्ट की हुए थी, लेकिन ये india की पहली फिल्म होगी जो एक साथ दो केमरो से shoot की हुए है, और ये अपने आपमें बहुत बड़ी बात है

making of robot 2.0 vfx techniques

इस movie का शूटिंग start करने से पहले उसका previsualization किया गया  है. Previsualization मतलब की इस movie का पहले एनीमेशन तैयार करते है. और उसके बाद उसे real मे shoot करते है. ताकि vfx इफ़ेक्ट सही हो सके. और cinemetographer को भी ध्यान रहे, कोनसा shoot कैसे लेना है.

इस movie के अलावा क्रिश-3 का भी Previsualization बनाया गया था. जो २०१३ मे रिलीज़ हुए थी

इस फिल्म की cinematographer Nirav shah  और VFX designer Srinivas Mohan है. जिसने बाहुबली मे काम किया हुआ है

 

दोस्तों, अब बात करते है की इस movie के visual इफेक्ट्स के बारे मे. तो दोस्तों इस movie के making को देखकर लगता है की इस movie के visual इफेक्ट्स काफी दमदार होगे. मतलब की इंडियन सिनेमा की अब तक की बढिया advance vfx इफेक्ट्स वाली movie हो सकती है.

इस movie मे 1000 vfx shoots है

आपको जानके हेरानी होगी इस movie के vfx का काम अमेरिका की मशहूर कंपनी Rhythm and Hues Studios को दिया गया था. जिसने Babe, The Golden Compass and The Life Of Pi जैसी अवार्ड winnig movie बनाई है

लेकिन Rhythm and Hues Studios ने सही वक्त पर काम पूरा न करने की वजह से ये काम उनसे वापस ले लिया

उसके बाद इसका काम 10 vfx companies को दिया गया. ताकि जल्द से जल्द vfx का काम पूरा हो सके और जल्द से जल्द फिल्म रिलीज़ हो. जिसका लोग बेसब्री से इंतेजार कर रहे है

अभी आ रही न्यूज़ और videos से लगता है. इस फिल्म के makers जल्द से जल्द india मे इस फिल्म को रिलीज़ करना चाहते है. लेकिन इसके visual इफ़ेक्ट के काम को देख के लगता है की ये फिल्म इस साल के दुसरे quater मे रिलीज़ होगी

तो दोस्तों ये फिल्म २०१८ की एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी. जिसका बजेट तकरीबन 400 करोड़ के आसपास होगा

और दोस्तों क्यों ना हो, क्योकि इस फिल्म मे सबसे बढिया टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल हुआ है, जैसे की एनिमेत्रोनिक्स टेक्नोलॉजी, Ledar Scanning और इसके अलावा इसे 3d stereoscopic केमरे से shoot किया है

दोस्तो, इस फिल्म का पुरे india को इंतेजार है, की शंकरजी इस बार सुपरस्टार रजनीकांत और विलन अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों को पर्दे पर कैसे पेश करते है, ज्यादा जानकारी के लिए बने रहे animfx.in पे

अगर ये विडीयो  Robot 2.0 Vfx Techniques आपको अछा लगा तो लाइक कीजिए, सब्सक्राइब कीजिए और कमेंट लिखना ना भूले.

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *