Visual Effects

Making of Avengers Infinity War & vfx studios (hindi)

हेल्लो दोस्तों, Animfx News Updates मे आप सभी का स्वागत है. आज हम बात करेंगे Making of Avengers Infinity War & vfx studios के बारे मे. दोस्तों ये फिल्म आप सभी ने देखी होगी. जो 27 april को world wide रिलीज़ हुई है.

आज हम इस movie के vfx के बारे मे बात करेंगे. ये movie marvel studios ने बनाया है. और marvel सबसे पहले comics बनता था. आप के जो favourite super heroes है, जैसे की spider man, Iron man, Captain america आदि marvels comics के ही character है. और ये movie marvel comics की infinity war storyline पर base है.

 

इस movie के vfx उनकी पिछली movie के हिसाब से काफी दमदार है. इस movie का vfx का काम world wide 11 studio मे हुआ है.

आपको जानके ख़ुशी होगी| इनमे से 4 studio india  के है. जिसमे से digital domain studio जो hyderabad मे है, Double Negative studio जो Mumbai मे है, Frame Store studio और Method Studio studio जो pune मे है.

 

इसके अलावा Industrial Light & Magic, Weta Digital, Cinesite, RISE, Lola, Perception, Territory Studio मे हुआ है. इन सभी studio ने अलग -अलग तरह का vfx का काम हुआ है. तो हम ये जानेंगे की कोनसे studio ने इन movie के vfx मे क्या क्या धमाकेदार काम किया है.

इस तरह की sci-fi movie के ज्यादातर shoots cgi होते है. क्योकि real life मे shoot करना पॉसिबल नही है. इस movie मे 2680 vfx shoots है. दोस्तों avenger: infinity war फिल्म का नाम सुनते ही हमे thanos का  चित्र दिखाए देता है|

Making of Avengers Infinity War & vfx studios

Weta and Digital Domain ने साथ मिलकर thanos के character को बनाया है| जिसमे से weta ने titan पर थानोस और डॉ स्ट्रेंज, स्टार-लॉर्ड, स्पाइडरमैन, मंटस, ड्रैक्स और आयरनमैन के बीच  हुए fight sequance को बनाया है। इसके लिए weta digital studio ने 12 फुट लम्बे thanos के 3d character का इस्तेमाल किया है|  इसके अलावा Digital Domain studio ने  पूरी फिल्म में, थनोस का cgi character बनाया है, जिन्होंने 400 से अधिक शॉट्स किए है।

मॉडलिंग, रिगिंग और एनीमेशन के लिए Autodesk Maya का इस्तेमाल किया है. Chaos Group’s  के V-Ray का rendering मे इस्तेमाल किया है| इसके अलावा effects के लिए Side Effects Houdini software का इस्तेमाल किया गया है| डिजिटल डोमेन के नए मास्करेड टूल  और उनकी custom Direct Drive की सहायता से motion capture किए गए data को cg character मे transform किया गया है|  

इस movie मे काफी सारे CGI characters का इस्तेमाल किया गया है. जिसमे से hulk, rocket, grut, thanos आदि. सबसे पहले इन character के concept art और drawing तैयार किए गए और उसके बाद 3d software मे ये character तैयार किये गये. फिर इन character को  story के हिसाब से animation किया गया. उसमे ज्यादातर motion capture का इस्तेमाल किया गया है. और realistic animation दिखाने के लिए advance muscle सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

दोस्तों  अगले न्यूज़ अपडेट मे हम method studio के बारे मे बातचीत करेंगे.

Making of Avengers Infinity War & vfx studios

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *