Video EditingNews UpdatesPhoto Editing

Best 4K Video Editing PC build under 120K

Best 4K Video Editing PC build under 120K

हेलो दोस्तों, 

Animfx में आपका स्वागत है | 

अगर आप एक Professional Video Editing का काम कर रहे है| तो यहाँ आपके लिए Best 4K Computer for Video Editing हमने बनाया है | तो इस post को अंत तक जरूर देखे | 

Computer System का Heart उनका Processor होता है, तो चलिए उनके बारे में जानते है | 

(1) Processor

  • दोस्तों Professional 4K Video Editing के लिए हमने यहाँ (AMD Ryzen 9 3900X) Processor का इस्तेमाल किया है | ये Processor में 12 Core आते है, वो भी affordable price पर | ये Processor Rendering के लिए बहुत Faster है | और इस Processor में Stop Cooling Fan साथ में आता है | जिसके कारण आपको 5K से 6K तक का फायदा मिलता है | 
  • इसके दूसरे Specification कुछ इस प्रकार है, 

Rendering में Processor को ज्यादा Fast करने के लिए हम Processor के साथ Graphic Card का इस्तेमाल करते है, तो चलिए उनके बारे में जानते है| 

(2) Graphic Card 

  • ज्यादातर लोग 3D Animation & Video Editing के लिए Gaming वाला NVIDIA का (Geforce GTX) इस्तेमाल करते है, लेकिन यहाँ हमने NVIDIA का Quadro Series का (T1000 4GB, DDR 6) Graphic Card इस्तेमाल किया है| ये NVIDIA ने खास करके Certified Graphic Card बनाया है|जिसमे 3D Animation और Video Editing के  Software आसानीसे चल सके| इसकी Comparision हम (Geforce 1650 GTX) से करे तो इसमें 4 Port 4K के दिए हुए है और आप दो 8K के port भी लगा सकते है| इस वजह से ये ज्यादा Powerful है|

इसके अलावा महत्वपूर्ण चीज Motherboard होता है, तो चलिए उनके बारे में जानते है | 

(3) Motherboard 

  • Motherboard में कई प्रकार की Series आती है, जैसे की Entry Level Series, Gaming Series, Professional Series आदि| यहाँ Professional video Editing का काम करने के लिए MSI का B550M PRO-VDH WIFI Pro series का Motherboard इस्तेमाल किया है | जिसमे Wifi और Bluetooth दोनों मिल जाते है | इसमें आप 4 HDD लगा सकते है | ये 128 GB तक RAM Support करता है, और ये AMD Ryzen का Latest processor इसमें लगा सकते है | 

Computer को चलाने के लिए RAM की आवश्यकता होती है, तो चलिए उनके बारे में जानते है | 

(4) RAM 

  • 4K Video Editing & Rendering का काम करने के लिए यहाँ 32 GB RAM चाहिए | इसीलिए G Skill की Ripjaws series की RAM का इस्तेमाल किया है | ये DDR4 है और 3200 MHz की है | 

RAM के बाद Storage के लिए हम HDD या SSD का इस्तेमाल करते है, तो चलिए उनके बारे में जानते है | 

(5) Storage (HDD or SSD)

  • Computer में आसानीसे और कम समय में Data Transfer हो सके इसलिए HDD की जगह SSD का इस्तेमाल किया जाता है| इसलिए हमे यहाँ Samsung 980 का इस्तेमाल किया है | इसकी Data Transfer Speed 3500 Mbps से 5000 Mbps तक मिल जाती है|  यहाँ हमने 500 GB की SSD का इस्तेमाल किया है | ये बेहतरीन quality की आती है और इसमें आपको 5 years की warranty मिलती है | 

इन सभी Components को Power Supply देने के लिए SMPS का इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए उनके बारे में जानते है| 

(6) SMPS

  • हमारे Computer के सभी Parts की तरह हमे SMPS भी अच्छी quality का इस्तेमाल करना चाहिए | जिस वजह से हमारे दूसरे parts खराब ना हो | इसलिए यहाँ Cooler Master MWE 750 Bronze – V2 230V का इस्तेमाल किया है | जो 80 Plus Bronze Certified है, इसमें भी आपको 5 years की warranty मिलती है |

आखिर में इन सभी Parts को एक साथ जोड़ने  लिए Cabinet का इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए उनके बारे में जानते है | 

(7) Cabinet 

  • Market में अलग-अलग Design वाली Cabinet मिलती है, जो देखने पर काफी Attractive लगती है| लेकिन हमे यहाँ Attractive के साथ-साथ अच्छी Build quality और Budget Friendly हो वैसी Cabinet पसंद करनी चाहिए| यहाँ हमने Ryzen 9 processor का इस्तेमाल किया है, इस वजह से Ventilation भी ज्यादा चाहिए | इसलिए Corsair Spec-1 पसंद की है | जिसमे आप एक साथ 4 HDD रख सकते है और SSD के लिए अलग से जगह दी हुए है | इसमें Ventilation भी अच्छा है | इसके आपको पीछे 1 Fan और आगे 2 Fan Extra लगाने की Space मिलती है | 

दोस्तों अगर आप इस तरह PC build करना चाहते है| तो यहाँ दिए हुए Google Form को Fill कीजिए | 

https://forms.gle/9AvNU7bdkMHyuTpa7

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *