Toy Story 4 Animation Movie by Pixar Animation Studios हिन्दी मे
पहले Pikachu फिर Aladdin और अब Toy story 4, लग रहा है 90’s में जन्मे बच्चे अपना बचपन फिर से जी रहे है.
अगर आप Toy story franchise के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दो ये hollywood की animation फिल्म franchise है जो हमे entertain करने में कभी fail नहीं होती.
Toy story 3 के बाद अब हमे entertain करने आगई है Toy story 4 , जी हां ये फिल्म थिएटर में release हो चुकी है, आप इस फिल्म का पूरा आनंद इसे थिएटर में देखकर उठा सकते है.
ये एक comedy animation फिल्म है जिसे Pixar animation studio ने produce किया है , दरअसल Pixar animation studios ने इस फिल्म को Walt disney pictures के लिए produce किया है , और इस फिल्म को direct किया है Josh Cooley ने, Josh cooley की Toy story 4 के साथ ये पहली directional debue फिल्म है. इस फिल्म में आवाज़ दिया है Tom hanks, Tim Allen, Tony Hale और अन्य मशहुर कलाकारों ने.
इस फिल्म का distribution भी Disney studio motion pictures ने किया है. इस फिल्म का रनिंग time 100 मिनट्स का है, और इसका पूरा budget 200 million dollar तक है, आपको क्या लगता है ये फिल्म इस्से ज्यादा पैसे कमा पाएगी?
एक hollywood show के interview में Tom hanks ने कहा “Toy story 4 Toy story franchise की आखरी फिल्म हो सकती है .” इस पर Mark Nielsen का कहना है “ अभी कुच्छ confirm नहीं है , हो सकता है हमे Toy story 5 भी देखने मीले.
अगर आपको इस फिल्म के franchise की पहली 3 फिल्मे पसंद आई है तो आपको ये फिल्म भी जरुर पसंद आएगी, ऐसा फिल्म critics और reviews का कहना है, तो अब देर किस बात की, अगर Toy story की पहले तीन फिल्मे नहीं देखी है तो अभी download करके देखे.