Top Animation Colleges in India | केसे पता चले कोनसा आच्छा है ?
Top Animation Colleges in India
आपके लिए सबसे अच्छे एनीमेशन स्कूल
आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Top Animation Colleges in India
स्कूल विशेष रूप से कौनसी कुशलता सिखाता है?
एनीमेशन के क्षेत्र में निपुणता के कई विशिष्ट क्षेत्र हैं। सुनिश्चित करें कि, जिस विद्यालय पर आप विचार कर रहे हैं, वह वो विशिष्ट प्रकार के एनीमेशन कुशलता सिखाता है, जिससे आपको अपने कैरियर में सफल होने में मदद मिले ।
स्कूल का लक्ष्य क्या है? how to find top animation colleges in India?
एनीमेशन के विभिन्न क्षेत्रों में भी आपको अलग अलग प्रकार के स्किल सेट मिलेंगे | एसी स्कुल ढूंढे जिसका वही लक्ष्य है, जिसमे आप स्पेशलायजेशन करना चाहते हो| उदाहरण , यदि आप स्टूडियो के लिए एनिमेटेड फीचर्स पर काम करना चाहते हैं, तो आप क्यारेकटर एनीमेशन में स्पेशलाइजड बनना चाहोगे और एसा स्कुल चुने जहा एनीमेशन मेन्टोर उसी कला मे विशेष रूप से माहिर हो |
पाठ्यक्रम कितना अच्छा है?
पाठ्यक्रम कितना अच्छा है ये तय करने का एक तरीका ये है की वहा के छात्रोंका काम देखना और उनके ग्रेजुएट्स छात्र कहां काम कर रहे हैं ये देखना| यदि उनके ग्रेजुएट्स छात्र, आपको जिस क्षेत्र मे रूचि है उसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन छात्रों का डेमो रील बेहतरीन है, तो यह स्कुल आपके लिए सबसे अच्छा स्कूल है|
जो शिक्षक पाठ्यक्रम सिखाते है – क्या उनके पास प्रोफेशनल दुनिया का अनुभव है?
सुनिश्चित करें कि, आप ऐसे प्रोफेशनल व्यक्ति से सीख रहे हैं, जो वास्तव में उस माहौल में काम कर रहे हैं, जिसमें आप काम करना चाहते हैं | वे आपको व्यापार की तरकीब शिखायेंगे और आपको नौकरी मे सफल होने के लिए आवश्यक कुशलता प्रदान करेंगे|
सिखने और सिखाने का मॉडल कैसा है?
इस बारे में सोचें कि सीखने का अनुभव कैसा होगा | यदि आप एक ऑनलाइन स्कूल में भाग ले रहे हैं जो वीडियो लेक्चर और लाइव Q & A टेक्नालजी का उपयोग करते है, तो आप जितनी बार चाहें लेक्चर देख सकेंगे और नियमित रूप से अपने प्रशिक्षकों के साथ एक-दूसरे से बातचीत भी कर सकेंगे। इसके अलावा, आपको अपने काम पर व्यक्तिगत प्रकार से ध्यान भी मिलेगा | आपके काम को नियमित रूप से जाचा जाएगा ताकि आप इसे सुधार सकें |
प्रोग्राम पूर्ण करने के लिए कितना समय लगेगा?
अगर आप डिग्री या जनरल एजुकेशन करना चाहते हो, तो कोई समस्या नहीं है| अगर आप कोई विशिष्ट ट्रेनिंग लेना चाहते हो जो आपको जॉब पाने के लिए मदद कर सके, तो आप शायद वो ट्रेनिंग तीन साल से कम समय मे पूरा करना होगा| आपके जीवनशैली के लिए और फायनांस के मुताबित कोनसा प्रोग्राम आपके लिए योग्य है ये सोच लीजिये|
क्या पाठशाला जॉब ढूंढने के लिए मददरूप हो सकती है?
कोइभी अंतिम निर्णय लेने से पहले निचे दिए गए सवालों पर विचार कीजिये| पाठशाला जॉब प्लेसमेंट के लिए किस प्रकार की सहायता करती है| क्या पाठशाला मे नामाकित कंपनियां जॉब देनेके लिए मदद देती है और ग्रज्यूएटस स्टूडेंट्स को जॉब दिलाती है? उनके ग्रज्यूएटस स्टूडेंट्स कहा काम करते है और उन्हें किसप्रकार का काम दिया जाता है? पाठशाला का जॉब प्लेसमेंट का रेट क्या है, कितने स्टूडेंट्स को जोब देचुका है ?
क्या आप अच्छे डेमो रील के साथ ग्रज्यूएट हुवे है?
एनीमेशन इंडस्ट्री मे जॉब पाने के लिए सबसे जरुरी है, अच्छा डेमो रील| ये एक छोटा विडिओ है, आपका सबसे बेहतरीन काम दिखाने के लिए| ये कमसे कम 15-20 सेकंड का हो सकता है और ये आपका सिर्फ बेहतरीन काम ही दिखायेगा और आपका विशिष्ट प्रकार का एनीमेटेड काम आप दिखा सकते हो जिसमे आप बेहतर हो| कंपनी मे भर्ती करने के लिए डेमो रील मे क्या देखाया जाता है, आप चाहे कोईभी पाठशाला चुने, पर एक बेहतरीन एनीमेटेड डेमो रील बनाने पर आपको फोकस करना होगा, इसके मदद से ही आपको अच्छी जॉब मिल पायेगी|