VFX Breakdownvfx showreel

Squid Games VFX Breakdown by Gulliver Studios

Squid Game VFX Breakdown by Gulliver Studios

हेलो दोस्तों, 

Animfx में आपका स्वागत है | 

आज हम बात करेंगे OTT Platform पर Popular हुए South Korean Web Series Squid Games के VFX Breakdown के बारे में बात करेंगे | तो उसे अंत तक जरूर पढ़े | 

Squid Game एक South Korean survival drama Web series है | जिसका OTT Platform Netflix पर September 17, 2021 को Worldwide Streaming किया गया है | इस Series को Hwang Dong-hyuk द्वारा Create किया गया है | 

इस  Series में  456 Players का Contest दिखाया गया है | जिनमें से सभी गहरे वित्तीय कर्ज में हैं, 45.6 billion पुरस्कार जीतने के लिए अपनी जान का जोखिम ले कर deadly Children’s game खेल रहे है | इसी लिए इस Series का नाम Korean children’s game के नाम पर रखा गया है |

 

इस Series के पहले Session में 9 Episodes है | और इनके दूसरे Session का announcement  हो गया है लेकिन Release date के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है|

ये Series September 2021 में release हुए और November 2021 तक, यह Netflix की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Series बन गई| जो 94 देशों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Series बन गई है और 142 Million से अधिक सदस्य परिवारों को आकर्षित कर रही है और लॉन्च होने के first four weeks के दौरान Bridgerton से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.65 billion viewing hours जमा कर रही है।

 इस Series का VFX का काम Gulliver Studios ने किया है और देखके लगता है की VFX कमाल का है|

तो दोस्तों इसी तरह की post को देखने के लिए जुड़े रहे Animfx के साथ | 

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *