What is Digital Sculpting ? | Best 3d modeling software | 3d modeling career advice
आज हम जानेगे Digital Sculpting के बारे में जिसे sculpt modeling या 3D sculpting भी कहते है. Digital sculpting उन softwares की मदद से की जाती है जो हमे pull, push, grab आदि जैसे tools offer करते है.
What is Digital Sculpting ?
Clay इसका एक अच्छा real life example है, जिस तरह आप clay को दबा के उसका shape बदल कर एक अच्छा sculpture बना सकते है, उसी तरह अगर आप Digital softwares की मदद से sculptures बनाते है तो उसे Digital Sculpting कहते है. Digital sculpting में softwares के साथ – साथ pen tablet का भी इस्तमाल होता है, जिस्से आपको sculpting में जितना चाहिए उतना pressure मिलने में मदद होती है.
Modeling और Sculpting में क्या Difference है ?
अब बात करते है modeling और sculpting में क्या difference है- traditional modeling में हम basic shapes (जैसे cube, sphere, cyllinder, आदि) का इस्तमाल करके उनको edit और add करते है लेकिन Digital sculpting में हमको digital level पर clay दिया होता है जिसे हम add करके और pressure देके full detailing के साथ Digital sculpture बना सकते है.
अब जानते है कब modeling और कब sculpting use होता है- जब हमको hard surface या man-made objects (जैसे chair, table, TV) या कोई basic human figure बनाना होता है तब हम modeling का इस्तमाल करते है, लेकिन जब भी हमको full details के साथ कोई काम करना होता है तब हम sculpting का इस्तमाल करते है.
जैसे अगर आपको आपका face बनाना है पूरी details के साथ (dimples, wrinkles, textures के साथ) तब हम sculpting का इस्तमाल करते है.
आब देखते है Digital sculpting में कौन-कौन से softwaresका इस्तमाल होता है – modeling के लिए use होने वाले softwares जैसे 3DMAYA और 3DMAX में भी sculpting के tools दिए होते है लेकिन digital sculpting के लिए ये softwares ज्यादा use नहीं होते क्युकी इनका U.I (User Interface) sculpting के लिए ज्यादा helpful नहीं होता.
हमारी industry में digital sculpting के लिए ज्यादातर Zbrush और MUDBOXजैसे softwares का इस्तमाल होता है.
Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.