Animation

Top 3 Animation Books | Best Books for Animators | Free Download PDF Books

Animation सिखने के लिए सबसे अच्छी Books कौनसी है?

     Animation Books की बात पे बहुत अलग अलग बहस हो सकती है पर इसका जवाब बोहोत ही आसान है, ऐसी कोई भी Animation Book नहीं है| विभिन्न उपयोगो के लिए अलग अलग Animation Books  है, जैसे की Stop motion, 2D, 3D और कई सारे| फिर भी किसी भी महत्वकांक्षी animator के पास तिन Animation Books तो होनी ही चाहिये, फिर वो animator किसी भी प्रकार का हो|

     दोस्तों ये तीनो books बहुत ही अच्छी है,  ये Animation Books आपको खरीदने केलिये BUY BUTTON पर click करे|

पहली Book है, Richard Williams लिखित
The Animator Survival Kit

the animator's survival kit

   आपको इस Animation Book की आवश्यकता क्यों है? आपके पास ये Animation Books होनी ही चाहिये, ये book, animator के लिए bible (एक सम्पूर्ण गाइड) की तरह है|

   यह Animation Book, animation के सारे basic पूरी तरह से कवर करता है – spacing, timing, walks, runs, weight, anticipation, overlapping action, takes, stagger, dialogue, animal animation और भी बहुत कुछ|

    ये सच में एक Survival Kit है| आपको animator की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए जो भी जानकारी चाहिए होगी, वो ये book आपको सिखायेगी| Richard Williams ये एक award winning director है, जिन्होंने Roger Rabbit, The Pink Panther और भी कई सारे सफल पात्र बनाए है| उन्होंने अपनी ट्रेनिंग Milt Kahl और दुसरे कई Disney animators से प्रेरित होके ली है| ये Animation Books तो आपके पास होनी ही चाहिए|

दूसरी book है, Preston Blair लिखित
Cartoon Animation

    इसे मूल रूप से 1994 में रिलीज किया गया था| इस book को, Preston Blair की book इस तरह से भी जाना जाता है| यह वर्षो से cartoon’s animation बनाने के लिए एक अद्भुत reference स्रोत है|

    cartoon characters कैसे develop करे, उसके dynamic movement कैसे बनाए और action के साथ animate dialogue कैसे बनाए ये सब यह book आपको सिखाती है| यह book, development और cover topics पर focus करती है, जैसे की creating और compositing action, timing और  dialogue और भी बहुत कुछ|

   यह book, animal animation के लिए बहुत अच्छी है| इस book में cartoon animals के animated अलग अलग बहुत सारे examples डिटेल्स में दिए गये है| Preston Blair उनके ज़माने में सबसे अच्छे animator थे|

    उन्होंने बड़े बड़े स्टूडियो में काम किया है जैसे की Disney और Hannibal Bear. उन्होंने The Sorcerer’s of Apprentice और  Hippo Aligator Dance जैसे fantasia के original seen में काम किया है|

तीसरा book है, Frank Thomas और Ollie Johnston लिखित
The Illusion of Life.

The Illusion of Life.​

    ये book आपके book shelf  में रखने के लिए ही अच्छी नहीं बल्कि सच में अच्छी है| इस book में जो कहने की कोशिष की है, वो बोहोत महत्वपूर्ण/जरुरी है| यह Animation Books, animation guide के रूप में शुरू की गई है और animation में जो प्रगति हुई है उसके detailed survey इसमे दिये गये है|

   यह book वाचक को animation के लिए जो सर्वोत्तम discovery और  research है उसके सारे steps बताती है| इस book से सिखने के लिए बहुत अच्छे concepts है| इसके लिए animation कैसे शुरू हुवा इसका इतिहास जानना बहुत जरुरी है|

   यह किताब दोने चीजे बहुत अच्छे से समझाती है| Frank Thomas और Ollie Johnston इन दोन्होने शुरुवाती दिनोंमे Disney seens में काम किया हुवा है और Snow White, Pinocchio और Jungle book जैसी फिल्मस के लिए अपना योगदान दिया है|

Gaurav Bhatt (Multimedia Artist)

Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *