कोनसा software best free 3d animation software है?
अगर आप animation field मै है, या animation field में अपना career बनाना चाहते है, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की कोनसा software best free 3d animation software है, ये जानने के लिए इस post को पूरा देखे|
दोस्तों, animation field एक बहुत बड़ा field है, इसमे भी अलग – अलग department है, अलग – अलग opportunities है, और आपको अपनी skill के हिसाब से सही department चुन सकते है| लेकिन आप animation industry के किसी भी field में आगे बढ़े, उसमे आपको filed के मुताबिक animation software में expertise हासिल करनी होगी| तो ही आप अच्छा काम करके बहेतरीन output दे पाएँगे|
दोस्तों आज हम बात करेंगे blender software के बारे में जो एक free 3d animation software है, और free होने के साथ-साथ features भी बढ़िया देता है| आपको जानके हेरानी होगी की blender एक All in one software है| क्योकि इस software की सहायता से आप 2D animation, 3D animation, sculpting, modeling, animation, rigging, VFX, simulation, video editing आदि जैसे काम एक ही software में कर सकते है| जो दुसरे animation software के हिसाब से काबिले तारीफ है|
Blender एक open-source software है, मतलब की ये users के लिए फ्री है, एक बार अपने computer में install करने के बाद इसमे आपको इसका license activation आदि कुछ करने की जरूरत नही है| आप बेफिकर हो कर इसका इस्तेमाल कर सकते है|
Blender एक free 3d animation software होने कारण आप उसमे expert हो कर और इसका इस्तेमाल करके Earning भी कर सकते है| जो market में उपलब्ध paid software के मुकाबले एक अच्छी बात है|
इस 3d animation software की बात करे तो ये एक light weight software है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आप high configuration pc या laptop की जरूरत नहीं रहती, इसे आप standard configuration वाले PC या Laptop में भी इस्तेमाल कर सकते है|
आईए अब कुछ facts और figures पर नजर डालते है|
300 से अधिक एक साथ उपयोगकर्ताओं को हर समय साइट पर जाने के साथ, blender.org ने 2007 के बाद से 90M से अधिक नये users और 500M से अधिक page views हैं।
Blender.org पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पेज इसके Homepage, Download page, features और Blender 2.8page (2.5M से अधिक बार देखे गए) हैं।
2005 के बाद से, blender software के Download में तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है और हर महीने 1M (approx.) Download हो रही है। यह कहना सुरक्षित है कि 2019 के दौरान ब्लेंडर को 10M से अधिक बार डाउनलोड किया गया था।
इन सभी ख़ुबियो के कारण और एक free 3d animation software होने के कारण आज इस software का इस्तेमाल India में तेजी से बढ़ रहा है| और पिछले पांच साल की बात करे तो blender के users में काफी बढ़ोतरी हुई है| और अपने users को बहेतरीन experience देने के लिए blender भी नये-नये अपने updates ला रहा है|
अगर आप भी इस Free 3d Animation Software यानि की blender सिख कर Earning करना चाहते है, तो आज ही हमारा Blender Expert Course Join कीजिए और Animation & VFX field में आगे बढिए|
Hey There, I am Gaurav Bhatt. I am Founder of AnimFX. AnimFX is a Animation and vfx Online learning platform. I have a YouTube channel as well where I produce videos about Animation and VFX. I have trained thousands of students through my Videos.